सीएमओ और डीपीओ पर क्यों भडके जिलाधिकारी ?

427

गाजीपुर जिलाधिकारी, के0 बालाजी ने गोद लिए गांव सम्मनपुर क्षेत्र देवकली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी जी0सी0मौर्य एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी क्षेत्र देवकली उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा राजस्व ग्राम सम्मनपुर में आयोजित माह की तृतीय शनिवार को आयोजित वी0एच0एन0डी0 कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। मौके पर आगनवाड़ी कार्यकत्री ,सुपरवाईजर एवं आशाबहु उपस्थित थी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ए0एन0एम0 की अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टिकरण का निर्देश दिया। ग्रामवासी, ग्राम प्रधान एवं सुपरवाईजर द्वारा बताया गया कि सम्मनपुर ग्राम पंचायत में पोषाहार का वितरण प्रत्येक माह के 05, 15, 25 तारीख को किया जाता है । बच्चो का टीकाकरण भी समय – समय से किया जाता है। वी0एच0एन0डी0 का कार्यक्रम ग्राम पंचायत की एक झोपड़ी में आयोजित होने की स्थिति में जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिया कि टीकाकरण एवं पोषाहार का कार्यक्रम उसी गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र अथवा प्राइमरी स्कूल पर आयोजित किया जाना सुनिश्चित करे। बच्चो के टीकाकरण एवं पोषाहार वितरण में किसी प्रकार की समस्या नहीं उत्पन्न होनी चाहिए।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries