सी०डी०ओ० के निरीक्षण मे नप गये सफाईकर्मी

311

गाजीपुर -मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चैरसिया ने आज सैदपुर के दो ग्राम पंचायतो मलिकपुर व बहेरी का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान ग्राम मलिकपुर में बनाये गये शौचालयो का निरीक्षण किया और लोगो से
जानकारी प्राप्त की, एवं अनुरोध किया कि बने शौचालय का इस्तेमाल अवश्य किया जाय, जिससे खतरनाक बिमारियो से बचा जा सके। उन्होने सिहपुर मुसहर बस्ती का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान बस्ती में रह रहे लोगो से जानकारी प्राप्त की और बताया गया कि 07 वनवासियों को मुख्यमंत्री समग्र ग्राम आवास योजना में चयनिय कर दिया गया है और 05 के पास जमीन उपलब्ध है। 02 लोगो के पास जमीन उपलब्ध नही था, जिस पर मुख्य विकास
अधिकारी ने कहा जहा 2 लाभार्थी बसे है वह ग्राम सभा की जमीन है उसपर मुख्य विकास अधिकारी को उनके नाम से आवासीय पट्टा करने का निर्देश दिया। उन्होने बनवासीयों के लिऐ शौचालय देने के लिए प्रधान व सचिव को निर्देशित किया।जिसके पास शौचालय नही उसे तत्काल उपलब्ध कराया जाय। तत्पश्चात् जिलापंचायतराजअधिकारी(पं0),सचिवडी0सी0 को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण शौचालयों का पैसा अविलम्ब मगवाकर अगस्त माह तक ओ0डी0एफ करने का निर्देश दिया। उन्होने मुसहर बस्ती में ट्रान्सफार्मर लगाने तथा
विद्युतिकरण एवं पानी की व्यवस्था को ठीक रखने का निर्देश दिया। मुख्यविकास अधिकारी ने अपने स्तर से सोलर लाईट की भी जल्द ही व्यवस्था करने को कहा। साथ ही मलिकपुर के प्राथमिक विद्यालय पर वृक्षारोपण का भी कार्य
किया गया। और सभी से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा अपने बागीचे व आफिस, स्कूल, बाउन्ड्रीवाल के किनारो पर वृक्ष लगायी जाय जिससे वातावरण को शुद्ध रखा जाय।
मुख्य विकास अधिकारी नें ग्राम बहेरी ग्रा0पं0 का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष में शौचालय मारमत कर अगस्त माह तक इसे भी ओ0डी0एफ0 (शौच मुक्त) करने का निर्देश दिया और निरीक्षण के दौरान
गांव में गंदगी देखकर दोनो सफाई कर्मियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। साथ ही ए0डी0ओ0 (पं0), सचिव व डी0सी0 को कार्य में तेजी न लोने के लिए नराजगी व्यक्त की और निर्देश दिया कि अगस्त तक किसी भी दशा में कार्य को पूर्ण कराना है। इस अवसर पर जिला समन्वयक रंणविजय सिंह, एवं ब्लाक प्रेरक
निरज सिंह, सचिव, प्रधान, एवं भारी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries