सोनभद्र में हुई दुर्घटना , गाजीपुर के दो युवकों की मौत

324

गाजीपुर-सोनभद्र मे गाजीपुर निवासी दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गयी। मुहम्मादाबाद के तमलपुरा गांव के दो युवक बीरेंद्र गोंड आयु 29 वर्ष अपने साथी राजेश यादव आयु 32 वर्ष के संग बाइक से कोरबा(मध्यप्रदेश) की कोइलरी में सेवारत अपने भाई वीरबहादुर गोंड से मिलने जा रहे थे। वह राबर्ट्सगंज शहर के पास ओवरब्रिज पर पहुंचे ही थे कि वहां पहले से खडे ट्रक में उनकी बाइक सीधे जा भिंडी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बुधवार की देर रात करीब ढाई बजे हुआ। राबर्टसगंज पुलिस ने उनकी जेब में मिले पहचान पत्र से उनकी पहचान कर गाजीपुर पुलिस मुख्यालय को सूचना दी। यह खबर जब तमलपुरा पहुंची तो पूरा गांव शोक में डूब गया। दोनों युवकों के परिवारीजन सोनभद्र के लिए रवाना हो गए। बीरेंद्र गोंड सीमा सुरक्षा बल मे तैनात थे। उनकी तैनाती बिहार के पश्चिमी चंपारण में थी। वह छुट्टी पर घर आए थे। दुर्घटना का सर्वाधिक दुखद पहलू यह है कि कुछ ही दिन पहले बीरेंद्र की सगाई हुई थी जबकि राजेश यादव की पत्नी के अलावा तीन मासूम बच्चे हैं। गांव वालों का कहना है कि इस हादसे से जहां एक पल में ही बीरेंद्र की मंगेतर की उसके साथ शादी के ख्वाब टूट गए वहीं राजेश की पत्नी तथा संतानें अनाथ हो गईं। दोनों परिवार में कोहराम मचा है। परिवारीजन बिलख रहे हैं। उनकी चित्कार सुन दूसरों की भी आंखें नम हो जा रही थी।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries