सोनवल में बनेगा नया रेलवे स्टेशन, ताडीघाट बरकरार रहेगा

502

गाजीपुर-पुर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम अपने विशेष सैलून से सुहवल पहुंचे। वहां से टावर वैगन से दिलदारनगर, नगसर, सरहुला, सोनवल होते हुए ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन का मुआयना करने के बाद गंगा नदी के किनारे पहुंचे। हमीद सेतु के बगल में निर्माणाधीन रेल कम रोड ब्रिज के पीलरों का निरीक्षण किया। कहा कि यह रेलवे ट्रैक वर्तमान में सिंगल ट्रैक होगा जो कि पूरी तरह से विद्युतीकृत रेल परिचालन होगा। सोनवल स्टेशन के अलावा यदि किसी हाल्ट की आवश्यकता होती है तो उस पर पूर्वक विचार कर नए हाल्ट स्टेशन भी बनाया जा सकता है। परियोजना के दायरे में कुल 17 गांव आ रहे हैं। इस मौके पर सीपीएम विकास चंद्रा, एसके ओझा, सत्यम कुमार सिह,अजय राय,जीपीटी वाइस प्रेसीडेंट अश्वनी कुमार सिंह ,रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अमरकांत, इंजीनियर मेहरान खोखर, एसएन साहू, एमजी गुप्ता आदि मौजूद रहे। दिलदारनगर: डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर मंडल के अधिकारियों संग स्थानीय स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंचे। कहा कि अप लूप प्लेटफार्म को हाई लेबल प्लेटफार्म बनाने की मंजूरी दे दी गई है। इसके बाद प्लेटफार्म संख्या पांच पर लगे टावर वैगन से 10:49 बजे ताड़ीघाट की ओर रवाना हो गए। इस मौके पर स्टेशन पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं तथा रेल यात्रियों ने प्लेटफार्म के फर्श, थाना रोड स्थित रेल क्रा¨सग को रेल लेवल बनाने सहित अन्य यात्री सुविधाओं की मांग की। सर्किल रेट से चार गुना अधिक मिलेगा मुआवजा मिलेगा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries