सौचालय निर्माण मे घटिया सामाग्री लगाने का आरोप

751

सेवराई गाजीपुर- सेवराई तहसील के अमौरा गांव में ग्रामीण स्वच्छता मिशन के तहत बनाए जा रहे शौचालयों में धांधली एवं घटिया सामग्री लगाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों के इन आरोप पर जिलाधिकारी के बालाजी ने डीपीआरओ से पूरे गांव के शौचालय की लिस्ट मांगी है । जिलाधिकारी के इस आदेश पर डीपीआरओ ने भदवरां के एडीओ पंचायत से सोमवार तक गांव के पूरे शौचालय की लिस्ट एवं गुणवत्ता के साथ-साथ उस में लगाए जाने वाले बालू व ईट की भी रिपोर्ट मांगी है । सेवराई तहसील के अंतर्गत अमौरा गांव में शौचालय निर्माण में बड़े पैमाने पर लूट खसोट की खबरआ रही है । ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय के निर्माण में सरकार की ओर से 12000 रू की धनराशि उपलब्ध कराई जाती है लेकिन जिस हिसाब से शौचालय बन रहे हैं उसे देखा जाए तो एक शौचालय में से ₹7000 की लागत ही लगाई जा रही है बाकी के पैसे कहां जा रहे हैं यह किसी को पता नहीं।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries