1फरवरी को विधानसभा का घेराव करेंगे ,ग्रामीण सफाई कर्मचारी

गाजीपुर- प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने अपने 11 सूत्रीय माँगो को लेकर विकास भवन मे धरना दिया। धरना मे आये सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामनगीना यादव ने कहा कि ” सरकार जबतक हमारी मांग मान नही लेगी तबतक हमारा संघर्ष जारी रहेगा ” । प्रान्तीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश बिन्द उर्फ गुड्डू ने कहा कि ” संगठन ने अपनी 11 सूत्रीय मांगो को शासन से म़नवाने के लिए 1 फरवरी 2018 को विधानसभा के घेराव का निर्णय लिया है, जनपद के सभी सफाई कर्मचारी को उस दिन भारी संख्या मे लखनऊ पंहुच कर अपनी ताकत और एकता सरकार को दिखाना है। धरने मे संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव , पी०डब्ल्यू०डी० के मनोज राय , आंगनबाडी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिह पुनीत ,फातिमा, जानकी,पुनम गोस्वामी, इश्वर यादव,विनोद चौधरी, हंसराज कुशवाहा, संतोषी राय,अनिल कुमार आदि सैकड़ों सफाई कर्मचारियों ने धरना मे भाग लिया।

Leave a Reply