1हजार लीटर पेट्रोल चोरी का प्रयास करते, ड्राइवर गिरफ्तार

गाजीपुर मुगलसराय के अलीनगर डिपो से एक टैंकर पेट्रोल व डीजल लेकर भुतही आटा निश्चित जय प्रकाश फिलिंग स्टेशन पर आया हुआ था। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल निकलने के बाद, टैंकर चालक ने जब वापस जाने की , पेट्रोल पम्प मालिक से इजाजत मांगा तो , पम्प मालिक को ड्राइवर पर शक हुआ और उन्होंने टैंकर को चेक किया। टैंकर चेक करने पम्प मालिक को टैंकर के एक खाने मे लगभग 1 हजार लीटर पेट्रोल बचा हुआ था। पम्प मालिक ने फोन कर पुलिस बुलाया और टैंकर राजू को पुलिस के हवाले कर दिया। टैंकर के दोनों खलासी पहले ही फरार हो गये।