10 सचिव सौचालय के नाम पर शहीद

गाजीपुर- सादात ब्लाक मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक में 10 गांवों में शौचालय निर्माण शुरू न किराए जाने पर बीडीओ अरुण कुमार पांडेय ने संबंधित सचिवों का जुलाई माह का वेतन रोक दिया। बीडीओ ने ससना, दौलतनगर, गहनी, शिकारपुर, डोरा, खिजिरपुर, हाजीपुर, गदाई, रामचरनपुर व अकबरपुर में अब तक शौचालय निर्माण शुरू न होने का कारण पूछा। संबंधित सचिव द्वारा संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर वे भड़क गए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। प्रतिदिन इसकी मानीटरिंग हो रही है। लाख चेतावनी देने के बावजूद इस तरह का व्यवहार अनुचित और गैर जिम्मेदार है।