गाजीपुर की आंगनबाडी कार्यकर्तीयो ने अपने प्रदेश अध्यक्ष गिरीश पान्डेय के निर्देश पर ,गाजीपुर के लंका मैदान से जबर्दस्त जलूस निकाला । जलूस लंका मैदान से अर्बन बैक , कचहरी पहुंचा । कलेक्ट्रेट मे ए.डी.एम. ने आंगनबाडी कार्यकर्तीयो का ज्ञापन लिया । ए.डी.एम. को ज्ञापन सौपने के बाद , कार्यकर्तीयो का जलूस शास्त्री नगर , वी मार्ट ,बधवा होते हुए विकास भवन पहुंचा । 5000 कार्यकर्तीयो की भीड को देख कर प्रशासन के हाँथ-पाँव फूलने लगा । कार्यकर्तीयो का जलूस जिधर से गुजरा , पुरा का पुरा रास्ता जाम हो जा रहा था । आने जाने वाले को काफी परेशानी झेलनी पडी। कार्यकर्तीयो व सहायिकाओं की भीड से विकास भवन खचाखच भरा हुआ था। विकास भवन के कर्मचारीयो के अनुसार इतनी बडी कभी भी नही हुई थी।
धरने को भाँवर कोल की ब्लॉक अध्यक्ष स्वरस्वती मिश्रा, नगर अध्यक्ष आशा पटेल , सदर ब्लॉक अध्यक्ष लाची कुशवाहा, देवकली ब्लाक अध्यक्ष हीरा यादव, रेवती पुर ब्लॉक उषा वर्मा, मरदह की ब्लॉक अध्यक्ष ममता अधिकारी, बाराचौवर संगीत सिह, करण्डा ब्लॉक अध्यक्ष सीता सिह, भदौरा ब्लाक अध्यक्ष कमला यादव, कर्मचारी नेता अम्बीका दुबे ने सभा की अध्यक्षता किया तथा बिद्मुत मजदूर पंचायत के नेता निर्भय नारायण सिह ने संचालन किया । सभा मे मंडल उपाध्यक्ष माया सिह , मंजू सिह आदि लोग मौजूद थे। जलूस की अगुवाई जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिह ने किया ।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech