लखनऊ- सपा सुप्रीमो मुलायम सिह यादव ने वर्ष 2012 मे ही अपने बिख्यात दाव चरखा मे शिवपाल यादव को फंसा लिया था लेकिन या तो शिवपाल समझ नही पाये या समझ कर भी अंजान बनने का नाटक करते रहे । सपा सुप्रीमो मुलायम सिह यादव के मुख्यमंत्री पद स्वीकार करने से इनकार करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर शिवपाल यादव का ही हक बनता था लेकिन सपा मुखिया मुलायम सिह यादव ने आज की स्थिति को बहुत पहले ही भाँप लिया था तभी तो अपने स्थान पर अपनी बिरासत अपने पुत्र अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर सौप दिया था। आप खुद कल्पना करिये आज मुलायम सिह यादव जिन्दा नहीं होते तो शिवपाल अखिलेश यादव का क्या हस्र करते ? उत्तर प्रदेश मे आज युवा और अच्छे लोग अखिलेश को पसंद कर रहे है तो इसका कारण अखिलेश की विकास वादी छबि और अच्छी शोच है । लेकिन आम जनमानस यह भी कह रहा है कि ” अखिलेश अच्छे सोचवाले और अच्छी छबी वाले है लेकिन चाचाओं की फौज अखिलेश के सारे किये धरे पर पानी फेर दे रही है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech