गाजीपुर- गाजीपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले छावनी लाइन की मंगलमई में हुए दोहरे हत्याकांड जिसमें रामजन्म कुशवाहा और उनके पुत्र रामकरण उर्फ रंजीत कुशवाहा की हत्या के मामले में गाजीपुर पुलिस ने पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है । सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान मिले सुराग के आधार पर गाजीपुर की पुलिस ने पांच संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है, और सभी से अलग-अलग स्थान पर पूछताछ कर रही है। पिता पुत्र की एक साथ हत्या के कारण, क्षेत्रीय जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है । रामजन्म कुशवाहा और उनके पुत्र रामकरण कुशवाहा मंगलमडई मे अपने आंटा चक्की पर ,रात मे सोए हुए थे । बदमासों ने बाप और बेटे की सर कुंच कुंच कर हत्या कर दिया था।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech