गाजीपुर- कभी बहुजन समाज पार्टी मे अपने मृदु व नम्र व्यवहार के कारण काफी लोकप्रिय रहे डाँ०राजकुमार सिह गौतम ने 31 दिसंबर को भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया और 2 जनवरी 2017 को भारतीय जनता पार्टी द्वारा लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर पार्क मे आयोजित महापरिवर्तन रैली मे भाग लेने के लिये अपने हजारों समर्थकों के साथ रवाना हो गये। डाँ० राजकुमार गौतम के रैली की तैयारी के मैनेजमेंट की कमान सम्हलने वाले शुनील कुमार दुबे ने बताया कि महापरिवर्तन रैली मे अपने समर्थकों को ले जाने के लिये 60 बस और 40 चार पहिया बाहन लगाये गये थे। गाजीपुर-वाराणसी मार्ग पर स्थित नंन्दगंज रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग प्वाइंट बनाया गया था , चेकिंग प्वाइंट के पास सभी बाहनो को चेक कर के सभी को लंच पैकेट और ठंड से बचने के लिए एक-एक कंबल दिया गया। रैली मे जाने वाले वाहनों के कारण नंन्दगंज से लेकर पहाड़पुर तक भयंकर ट्रेफिक जाम हो गया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech