गाजीपुर-बहुजन समाज पार्टी से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बने डाँ०राजकुमार सिह गौतम ने कहा कि मैने या मेरे किसी समर्थक ने आदर्श आचार संघिता का उलंघन नही किया है। मेरे स्वागत समारोह के लिए पुर्व मे ही उपजिलाधिकारी सैदपुर और उपजिलाधिकारी सदर गाजीपुर से 5000 लोगों के संख्या के जलूस का परमिट करा लिया गया था। घंटामंत्री या सपाईयो के दबाव मे प्रशासन को कतई नही आना चाहिए। प्रशासन ने जीन शर्तों / निर्देशो के साथ सभा और जलूस की अनुमति दिया था उसका मैने और मेरे समर्थको नें पुर्णत: पालन किया है। धंटा मंत्री के दबाव मे कार्य करने से पुर्व गाजीपुर का जिला प्रशासन अपने आयोजन के अनुमति पत्र का गहन अवलोकन करे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech