गाजीपुर- उत्तर प्रदेश मे विधान सभा का चुनाव चल रहा हैं और जाति के नाम पर राजनैतिक दल , प्रत्याशी और मतदाता सभी जातिवाद का खेल खुब खेल रहे है। अब हम गाजीपुर की बात करते है। गाजीपुर के कुछ ऐसे मतदाता है जो मुहम्मदाबाद मे भाजपा को जिता रहे है और जमानियाँ बसपा को जिता रहे है। इसी प्रकार कुछ भाजपाई जंगीपुर मे भजापा को जिता रहे है और गाजीपुर मे समाजवादी पार्टी को जिता रहे है। ठीक ऐसी ही हालत जहुराबाद और जखनियाँ की भी है.
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech