खानपुर (गाजीपुर)- बहुत चर्चित साईं की तकिया गांव में हुई आगजनी व पथराव कांड के मामले में दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर खानपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर 14 नामजद और 100 से अधिक अज्ञात लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी तरफ दूसरे पक्ष की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है ।घटनास्थल पर पहुंचे डीएम ने मृतक के परिजनों से कहा कि वह किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत उन्हें ₹5 लाख मुआवजे के तौर पर दिलवाएंगे । वही मौके पर मौजूद एस डी एम सैदपुर सत्यम मिश्रा ने तत्काल ही भिखारी यादव के चचेरे भाई शिवजी यादव को मुआवजे के रूप में ₹50000 नगद दिया। डीएम ने भरोसा दिलाया कि वह इस परिवार की हर संभव मदद करेंगे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma