सैदपुर तहसील और देवकली ब्लाक का एक गाँव है गरथौली , गाजीपुर -वाराणसी मार्ग से गाँव मे जाने वाला मुख्य मार्ग , मार्ग कम नाला अधिक लगता है। गाँव के लोगो से जब मार्ग की बदहाल हालत के बारे मे जब पुछा गया तो गाँव वालो ने बताया कि गाँव के दलितों के धर के नाबदान का पानी है। गाँव वालो से जब पुछा गया कि इस से तो आप लोगो को आने जाने मे काफी परेशानी होने के साथ-साथ खडी फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा है तो लोगो ने बताया कि सडक के दोनो तरफ कुशवाहा समाज के लोगो सुरज कुशवाहा,कैलाश कुशवाहा,बसंत कुशवाहा, केशव कुशवाहा , नन्दलाल कुशवाहा तथा रामजन्म कुशवाहा का खेत है । जब भी दलित समाज के लोगो से नाबदान का पानी बहाने से मना करते है तो दलित समाज के लोग गाली गलौज और मार पीट पर उतारू हो जाते है। तहसील दिवस मे प्रार्थना पत्र देने पर भी आज तक कुछ नही हुआ। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ही उम्मिद बची है , उन्हे ही पत्र लिख कर समस्या के समाधान का प्रयास किया जायेगा।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech