15 हजार का इनामी पुलिस के गिरफ्त में

272

गाजीपुर- विभिन्न मामलों में काफी दिनों से फरार चल रहा 15 हजार का इनामी बदमाश महातिम चौरसिया सोमवार की रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़े गए बदमाश को पूछताछ के बाद अगले दिन जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष जंगीपुर ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के पतरौल गांव का निवासी है। वह कई मुकदमों में वांछित था। पुलिस ने उसे रात के पहर गश्त के दौरान देवकठियां गांव स्थित बेसो नदी पुल से गिरफ्तार किया। करंडा सहित कई थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries