15 हजार का ईनामियां और हत्यारोपी गिरफ्तार

गाजीपुर- खानपुर थाना की पुलिस ने 15000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है । एसपी सिटी प्रदीप दुबे ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान बतलाया की मुखबिर की सूचना के आधार पर खानपुर थाने की पुलिस ने भुजहुआं पुलिया के पास स्थित प्राची ईट भट्टे के पास घेराबंदी कर बाइक पर सवार बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस के गिरफ्त में आया बदमाश अरविंद यादव सादात थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी है । इसके ऊपर गाजीपुर ,आजमगढ़ ,जनपद मऊ में हत्या ,छिनैती के कई संगीन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के पास से एक तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया बीते 7 अगस्त को बहरियाबाद थाना क्षेत्र के उकरांव पुलीया के पास संदीप यादव को इसी ने गोली मारा था। गिरफ्तार बदमाश के ऊपर गाजीपुर सहित आसपास के कई जनपदों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत है।

Leave a Reply