15 हजार का ईनामियां दिवाकर पुलिस के गिरफ्त में

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक डा०यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के नेतृत्व में थाना प्रभारी भुड़कुड़ा मय फोर्स के साथ मुखबिर की सूचना पर रामपुर बलभद्र के आगे बल्लीपुर नहर के पास दुर्गा मंदिर की तरफ आ रहे अपराधी को अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार 15000 का इनामी दिवाकर यादव है । गिरफ्तार अपराधी के पास से 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि हम और हमारे 2 साथी मिलकर 6 जुलाई को शाम के वक्त एक व्यक्ति का मोबाइल और पैसा छीन लिए थे। दिवाकर यादव पुत्र हरि नारायण यादव निवासी रामपुर बलभद्र मलकानी भुड़कुड़ा के ऊपर जनपद के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमा पंजीकृत है।