15 हजार के इनामी रिंकू पान्डेय के घर कुर्की की नोटिस
सैदपुर कोतवाली के अन्तर्गत अने वाले दुबैथा गाँव के निवासी विनय पान्डेय उर्फ गुड्डू पान्डेय की 28 फरवरी को गोली मार कर हत्या कर दिया गया। इस मामले मे रिंकू पान्डेय पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ । इस से पुर्व भी क्षेत्र मे हुई कई लूट और छिनैति की घटनाओं मे रिंकू पान्डेय पर मुकदमा दर्ज था।
पुलिस की पकड़ से दुर रिंकू पान्डेय के घर कुर्की करने का आदेश कोर्ट ने सैदपुर पुलिस को दे दिया । मंगलवार को सैदपुर पुलिस ने रिंकू के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा करने के साथ पुरे गाँव मे मुनादी भी करा दिया है।