जमांनिया (गाजीपुर) – जमानिया तहसील के तहसीलदार न्यायिक के न्यायालय में 21 फरवरी को पेशकार सुरेन्द्र राम और अधिवक्ता अंजनी प्रकाश राय के मध्य वाद -विवाद हुआ था । जिसको लेकर जमानियां के अधिवक्ता संघ और जमांनिया लेखपाल संघ एक – दूसरे के आमने-सामने तनकर खडा होगया है। अधिवक्ता संघ लेखपाल सुरेन्द्र कुमार को पेशकार के पद से हटाकर क्षेत्र में लेखपाल के पद पर तैनात करने पर अडा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पेशकार सुरेन्द्र राम ने के समर्थन में लेखपाल संघ , अधिवक्ता अंजनी प्रकाश राय की गिरफ्तारी और रजिस्ट्रेशन रद्द करने की जिद पर अड़ा हुआ है ।सुरेंद्र कुमार के तहरीर पर जमानिया कोतवाली मेंअधिवक्ता अंजनी प्रकाश राय के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 427 ,आईपीसी तथा एस.सी.एस.टी. एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हो चूका है। अधिवक्ता 28 फरवरी तक कार्य बहिष्कार पर है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech