गाजीपुर – उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर ने दिनांक 10 नवम्वर 2016 को उत्तर प्रदेश के समस्त जिलाधिकारीयो को एक पत्र निर्गत किया पत्रांक सं० 2548/60-2-2016-2/1(23)/13 TC पत्र मे कहा गया है कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अन्तर्गत आंगनवाडी केन्द्रो पर कार्यरत आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को विभागीय कार्यो के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्य न लिया जाय। दुशरी तरफ उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलाधिकारी आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं से बी०एल०ओ०/आधार सर्वे/ पल्स पोलियो/ राशन कार्डो का सत्यापन, समाजवादी पेन्सन का सत्यापन आदि कार्य , आंगनवाडी केन्द्र बन्द करा कर कराते है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech