गाजीपुर नगर के आंगनबाडी कार्यकर्तीयों एवं सहायिकाओं की बैठक गोराबाजार स्थित आरती प्रजापति के आवास पर समपन्न हुई। बैठक मे आरती प्रजापति को गाजीपुर का नगर अध्यक्ष, उमा देबी को उपाध्यक्ष, निशा सिह को महामंत्री,सीमा मौर्या को कोषाध्यक्ष, रेखा पासवान को संगठन प्रभारी पद के लिये सर्वसमति से चूना गया। बैठक की अध्यक्षता गाजीपुर आंगनबाडी एवं सहायिका एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष आशा पटेल तथा संचालन जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिह ने किया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech