गाजीपुर- जिलाधिकारी गाजीपुर के स्थानान्तरण को लेकर अडे , उत्तर प्रदेश सरकर के कैविनेट मंत्री व भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज अपने नेतृत्व मे होने वाले जिलाधिकारी गाजीपुर के घेराव का कार्यक्रम उ०प्र० के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी से मिलने के बाद स्थगित कर दिया। मुख्यमंत्री और ओमप्रकाश राजभर के मध्य क्या वार्ता हुई और क्या तय हुआ , ये तो मुख्यमंत्री और ओमप्रकाश राजभर ही जाने लेकिन जब-जब नौकरशाहो और सत्तारूढ राजनेताओं मे ठनी , नौकरशाहों को मुँह की खानी पडी है। गाजीपुर का इतिहास इस बात का गवाह है कि स्तुती कक्ड IAS,अरुण कुमार IPS, अमित किशोर IAS , बैभव कृषण IPS, सुभाष चन्द्र दुबे IPS का ट्रांसफर किन कारणो से हुआ किसी से छुपा नही है। रहा सवाल संजय कुमार खत्री का तो , ट्रंसफर तय है, लेकिन मामला ठंढा होने तक सरकार इन्तजार करेगी।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech