गाजीपुर टुडे से हुई टेलीफोनीक वार्ता मे आंगनबाडी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति गीतांजली मौर्या ने बताया कि ” 21 अप्रैल 2017 को आंगनबाडी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन का प्रतिनिधी मंण्डल , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी से अपने को स्थाई कर्मचारी घोषित करने की मांग सहित अनेक समस्याओं के समाधान हेतू मिल कर एक ज्ञयापन सौपा था, उस समय मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधी मण्डल से समस्याओं के समाधान हेतू 120 दिन का समय लिया था। वर्तमान विधान सभा सत्र मे आंगनबाडी कार्यकर्तीयों एवं सहायिकाओं के मानदेय बृद्धी की घोषण उत्तर प्रदेश सरकार कर सकती है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech