गाजीपुर- यूपी फेडरेशन आँफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन पर कब्जे को लेकर दो गुट एक- दुशरे आमने-साम्हने आ खडे हुए है। पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 जूलाई को फेडरेशन के जिला स्तरीय पदाधिकारीयों का चयन विकास भवन मे होन था, लेकिन फेडरेशन के जिलाध्यक्ष अंबिका दुबे ने 11 जूलाई को ही खजूरीयाँ स्थित कैम्प कार्यालय पर पदाधिकारीयो का चयन करा कर सपथ ग्रहण भी करा दिया। दुशरे गुट की अगुवाई कर रहे दुर्गेश ने पुर्व निर्धारित तिथी 12 जूलाई को अपने गुट के लोगो को लेकर जिलापंचायत सभागार मे चूनाव सम्पन करा कर पद एवं गोपनीयता की सपथ दिला दिया । कर्मचारी हितो के लिये सैदव संघर्ष करने वाली सविता सिह से जब इस जुत्म -पैजार के बाबत पुछा गया तो उन्हो ने निरासा व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ समझ मे नही आ रहा है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech