17 अगस्त को लखनऊ के GPO पार्क मे होगा आंगनबाडीयों का धरना-सरिता सिंह

जौनपुर- आंगनबाडी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जौनपुर की जिलाध्यक्ष श्रीमति सरिता सिह ने बताया है कि आंगनबाडी बहनो एवं सहायिकाओं के मानदेय मे सम्मान जनक बृद्धी हेतू भारतीय जनता पार्टी ने 120 दिन का समय माँगा था और हमने 120 दिन प्रतिक्षा भी किया लेकिन अब तक केन्द्र और प्रदेश सरकार ने कुछ नही किया। 17 जूलाई को एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजली मौर्या के नेतृत्व मे आंगनबाडी कार्यकरतियों का एक प्रतिनिधि मंण्डल मा०मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से मिला था लेकिन मुख्यमंत्री जी ने मानदेय बृद्धी मे असमर्थता जाहिर कर के , हमे निराश कर दिया । मजबुरन हमे भारतीय जनता पार्टी एवं मुख्यमंत्री को को 120 दिन के वादे को याद दिलाने के लिये 17 अगस्त को उत्तर प्रदेश की आंगनबाडी एवं सहायिका बहनों को लखनऊ के GPO पार्क मे बुलाना पडा ।