वाराणसी कैन्टोमेन्ट विधान सभा से भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव लखनऊ के वटलर पैलेस के आवास सं०सी-47 मे रहते है। आज उनके कुक सोहन लाल ने बगल के गैराज मे रहने वाले परिवार की युवती से जाकर कहा कि तुम को दिवान जी बुला रहे है। युवती के आने पर गनर ने कहा कि तेरे भाई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट है। अगर गिरफ्तारी से अपने भाई को बचाना है तो दस हजार रूपये की व्यवस्था करो, इस पर युवती ने असमर्थता जाहीर किया। इस पर कुक सोहन लाल ने कहा कि यदि पैसे की व्यवस्था नही कर सकती हो तो एक रात गनर मनोज तिवारी साहब के साथ सोना पडेगा। इस पर युवती क्रोधित गयी और बुरा भला कहने लगी। इसी समय सोहन लाल ने युवती का मुँह दबोच लिया। इस के बाद गनर मनोज तिवारी,कुक सोहन लाल व एक अन्य युवक ने युवती से बारी बारी बलात्कार किया। बलात्कार से मुक्त होने के बाद युवती ने अपने परिजनो को अपने साथ घटित दुराचार से अवगत कराया। परिजनो ने हजरतगंज कोतवाली मे बलात्कार की एफ.आई.आर. दर्ज कराया। मामले की जानकारी जब विधायक सौरभ श्रीवास्तव को हुई तो उन्हो ने हजरतगंज कोतवाली फोन कर दोनो को गिरफ्तार करा दिया जब की तिसरा फरार हो गया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech