गाजीपुर- गाजीपुर पुलिस डाल-डाल और शिवा विन्द पात-पात की कहानी चल रही है। एस०ओ०नन्दगंज को मुखबिर से सुचना मिली की गाजीपुर पुलिस के लिये शरदर्द बना कुख्यात अपराधी शिवा बिन्द अपने घर रौजा देहाती मे है। पुलिस ने आनन्-फानन् मे छापा मारा लेकिन , हर बार के तरह इस बार भी शिवा बिन्द पुलिस को गच्चा दे गया । जैसे खिसियानी बिल्ली खंब्बा नोचे उसी तरह से गाजीपुर पुलिस ने शिवा बिन्द के न मिलने पर उसके पिता व दो भाईयों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थप्थपाई।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech