लखनऊ- लगातार पाँच दिन से आन्दोलन कर रहे शिक्षा मित्रों के प्रतिनिधी मंण्डल की आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ से मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल से शिक्षामित्रो के प्रतिनिधी मण्डल की 3 धंटे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के साथ वार्ता हुई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिक्षा मित्रो के प्रतिनिधी मण्डल से कहा कि पहले शिक्षा मित्र अपना आन्दोलन समाप्त कर , पहले की तरह शिक्षाण कार्य मे लग जाये, सरकार शिक्षा मित्रो के समस्याओं से अवगत है और जल्द ही समाधान निकाल लेगी। मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद शिक्षा मित्रो ने अपने आन्दोलन को एक सप्ताह के लिये स्थगित कर दिया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech