गाजीपुर- दो दिन पूर्व बिजरवां गांव स्थित सैय्यद बाबा की मजार के पास हुऐ हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। दरअसल यह मामला आनर किलिंग से जुड़ा हुआ है। शनिवार की देर रात बिजरवां गांव के पास मृत युवक की शिनाख्त बहरियाबाद थाना क्षेत्र के लालपुर बबुरा गांव निवासी हरिवंश यादव आयु 30 वर्ष के रूप में हुई । मामले में हरिवंश यादव के बहनोई वृंदावन निवासी मुन्ना यादव ने सादात थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी पिता-पुत्र समेत चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है ।स्नातक पास करने के बाद हरिवंश ने 2 वर्ष पहले बहरियाबाद बाजार में मिठाई की दुकान खोली थी। पिछले वर्ष 16 फरवरी को हरिवंश यादव ने गांव की ही नाबालिक छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले गया और दोनों ने मंदिर में विवाह कर लिया। छात्रा के पिता ने इस मामले में हरिवंश के खिलाफ बहरियाबाद थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। कुछ दिनों बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया , छात्रा नाबालिक थी इसलिए मेडिकल कराने के बाद उसे इलाहाबाद स्थित नारी निकेतन भेज दिया गया और हरिवंश को जेल में भेज दिया गया। हरिवंश के घरवालों के अनुसार उसकी प्रेमिका अपने परिजनों के पास नहीं जाना चाहती थी वह हरिवंश के साथ ही रहना चाहती थी, लेकिन नाबालिग होने के कारण उसे कोर्ट ने नारी निकेतन भेज दिया था। अगस्त 2017 में हरिवंश जेल से छूटा और वह घर पर ही रहने लगा, इधर जनवरी 2018 मे छात्रा भी बालिग हो गई। इसी बीच छात्रा के परिजनों को पता चला कि अभी भी दोनों में बात होती है । छात्रा के परिजनों को लगा कि , अब यदि दोनों शादी कर लेंगे तो हम कानून भी कुछ नहीं कर पाएंगे। थाना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के जीजा मुन्ना की तहरीर पर लारपुर बबुरां गांव के अनिल सिंह उनके पुत्र शिवा सिंह राजेश सिंह वह अभय सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। लारपुर बबुरा गांव निवासी हरिवंश यादव के चाचा बनारसी यादव चीख-चीखकर गांव के अनिल सिंह व उनके पुत्रों पर हत्या का आरोप लगा रहे थे ।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech