गाजीपुर- डा०विरेन्द्र यादव के त्याग पत्र से रिक्त गाजीपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आज समाजवादी पार्टी की अधिकृत उम्मिदवार आशा यादव पत्नी विजय यादव ने नामंकन किया। आशा यादव के साथ सपा समर्थकों ,कार्यकरताओं और पदाधिकारीयों का हुजूम उमड पडा था। नामांकन के समय डा०नन्हकू यादव, विधायक डा०विरेन्द्र यादव,अरूण श्रीवास्तव,भगवान यादव , राजेश कुशवाहा, पुर्व सांसद राधेमोहन सिह आदि प्रमुख कार्यकरता थे। उधर सपा के बागी उम्मिदवार धर्मदेव यादव ने भी नामांकन किया। लेकिन गाजीपुर के राजनैतिक पंडितों और सपा के बरिष्ट नेताओं का यह मनना है कि अनत : धर्मदेव यादव नाम वापस ले लेगें।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech