गाजीपुर के नन्दगंज थाना के अलीपुर बनगाँवा निवासी राजेश दुबे न्यायालय मे पेसी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से पुलिस को चकमा दे कर फरार फरार हो गया। राजेश दुबे की अपराधी बनने की कहानी उसके गाँव से शुरू होती है। राजेश दुबे का झगडा उसी के गाँव के नेमा सिह से हुआ और फिर राजेश दुबे ने अपराध की दुनीया मे कदम रख दिया। राजेश दुवे पर आज के डेट मे चन्दौली,वाराणसी,भदोही,गोरखपुर व गाजीपुर सहित अनेक जनपदो मे दर्जनो मुकदमे पंजीकृत है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech