19 जूलाई उ०प्र०के राजनीति मे अहम भूमिका निभा सक्ता है
लखनऊ-उत्तर प्रदेश विधान सभा का चूनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे -वैसे सियासी दलो की गतिविधियों मे इजाफा होता जा रहा है।
19 जूलाई 2016 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे छोटे -छोटे सियासी दलो की एक अहम बैठक होने जा रही है जिस मे पीस पार्टी ,महान दल ,मुस्लिम लीग,राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद, कौमी एकता दल,जनता दल यूनाइटेड, अपना दल (कृष्णा पटेल गुट)आदि की बैठक मे कई अहम बाते तय होगी। सब कुछ ठीक रहा तो काँग्रेस भी इस घटक के साथ हो सकती है।