गाजीपुर-आंगनबाडी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की गाजीपुर जिलाध्यक्ष आशा पटेल ने कल 10 अक्टुबर को आर.टी.आई. परिसर मे एकत्र हुई सैकडो कार्यकरत्रीयों को संबोधित करते हुए कहा कि ” आंगनबाडी बहने चन्दे का धन्धा करने वाले चन्दा चोरो से सावधान रहे, ए चन्दा चोर लगातार 20 शाल से सिर्फ चन्दा बटोर रहे है और कुछ करते नही है। आज तक किसी भी आंगनबाडी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से हमारे समस्याओं व मानदेय को लेकर आमने-साम्हने वार्ता नही हुई है । गीतांजली मौर्या ही एकमात्र प्रदेश अध्यक्ष है जिस ने आंगनबाडी व सहायिका बहनो की मानदेय बृद्धि व अन्य समस्याओं के समाधान हेतू तीन-तीन बार आमने-साम्हने बैठ कर वार्ता कर चूकी है। हर वार्ता का फोटो ग्राफ हमारे पास है। आंगनबाडी बहने अपनी ताकत को पहचाने और चन्दा चोरों के बहकावे मे न आवें।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech