खानपुर(गाजीपुर) – खानपुर गांव में 26 वर्षीय साधना ने अपने सास-ससुर से मंगलवार के दिन कैथी के मार्कंडेय महादेव धाम में आयोजित होने वाली पड़ोसी की शादी में जाने की अनुमति मांगा। लेकिन सास -ससुर ने घर और बच्चों की देखरेख का हवाला देकर बहू को जाने से रोका और खुद वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले गए । शाम को जब साधना के सास और स्वसुर अपने घर लौटे, उसी समय उन्होंने बगल के कमरे से उड़ते हुए धुंये के साथ-साथ अपनी बहू की चीख सुनाई दिया। जब तक परिवार के लोग कमरे का दरवाजा खोल पाते तब तक साधना गंभीर रूप से जल चुकी थी। परिजनों के शोर मचाने पर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे । कमरे का दरवाजा जबतक लोगों ने खोला, साधना पूर्ण रूप से जल चुकी थी। साधना की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर जब साधना पिता और भाई पंहुचे तो दोनो पक्ष ने आपस मे समझौता कर के , बगैर पुलिस को सूचना दिये लाश का दाहसंस्कार कर दिया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech