गाजीपुर – बहरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हाजीपुर में आबादी की जमीन पर से अबैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर, गुरुवार को दर्जनों दिव्यांगों ने रायपुर बाजार में सैदपुर –चिरैयाकोट मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। सुबह 11:00 बजे से शुरू हुए जाम में दिव्यांगों ने कफ़न ओढ़ कर विरोध प्रदर्शन किया। जाम की सूचना पाकर पहुंची आसपास के कई थानों की पुलिस, उपजिलाधिकारी जखनिया तथा सी.ओ.सैदपुर भी मौके पर पहुंचे। उपजिलाधिकारी और सीओ सैदपुर के समझाने-बुझाने पर दिव्यांगों ने अपना जाम समाप्त किया। दिव्यांगों का चक्का जाम करीब 4 घंटे तक चला। इसके चलते सैदपुर- चिरैयाकोट मार्ग पर चलने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । धरना प्रदर्शन में कमलेश राम ,उदय नारायण सिंह, सुनील सिंह, राजेश सिंह, रमेश सिंह आदि लोग शामिल थे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech