गाजीपुर-गोराबाजार में नवनिर्मित 200 बेड के चिकित्सालय मे विधिवत मरीजों को देखने का कार्य आज रविवार को प्रारम्भ होगया। 200 बेड के नवनिर्मित चिकित्सालय मैं कार्यभार प्रारंभ हो जाने से जनपद के बहुसंख्यक लोग काफी खुश है । लेकिन कुछ मेडिकल स्टोर वाले काफी दुखी है। नवनिर्मित चिकित्सालय के तीन तरफ कोई बाउंड्री वाल नहीं है। तीन तरफ से खुली बाउंड्रीवाल और आसपास के अराजक तत्वों को पूर्णता मनमानी करने का माहौल और मौका दोनों उपलब्ध कराता है। अगर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अस्पताल को देखा जाय तो मरीजों और चिकित्सों के साथ कर्मचारियों की सुरक्षा भगवान के भरोसे हैं । चिकित्सालय प्रशासन को चाहिए था कि चिकित्सालय को स्थांतरित करने से पूर्व मरीजों और चिकित्सकों की सुरक्षा की व्यवस्था पहले ही कर लेनी चाहिए चाहिए था।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech