गाजीपुर-विकासखंड सैदपुर के भूवरपुर गांव में वर्षों पहले 86 लाख रूपय की लागत से बने पुल का एप्रोच मार्ग नहीं होने से ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है । इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं का कई बार ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया , लेकिन लोक निर्माण विभाग पर इसका कोई असर नहीं पड़ा ।। भूंवरपुर और खिदिरगंज को एक दूसरे से जोड़ने के लिए मगही नदी पर पुल बना हुआ है । पुल के निर्माण से ग्रामीण काफी खुश थे लेकिन विभाग ने पुलिया का निर्माण कराकर के एप्रोच मार्ग के नाम पर मिट्टी का काम इतना किया कि पैदल आवागमन हो सके । वाहनों से गुजरने की लोगों की तमन्ना धरी की धरी रह गई । इस गांव के समाजसेवी अशोक यादव ने इस समस्या से शासन को ऑनलाइन अवगत कराया लेकिन यह समस्या फिर भी बनी हुई है।इस पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई । एप्रोच मार्ग के काम को पूरा करने की जिम्मेदारी अब गाजीपुर के लोक निर्माण विभाग के प्रथम खंड की है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech