गाजीपुर – मौत कब , कहा और किस रूप साम्हने आ जाये यह कोई नहीं जानता । सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव लमहीपुर निवासी सीमा पत्नी महेंद्र अपने मायके से ससुराल वापस आ रही थी। सैदपुर तहसील के सामने ट्रक से कुचलकर उसकी मौत होगयी। सीमा का भतीजा विजय आयु 25 वर्ष सीमा को बाईक पर बैठकर उसके ससुराल लमहीपुर पहुंचाने जा रहा था । सैदपुर तहसील के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ा और बाइक के पीछे बैठी सीमा बीच सड़क पर गिर पड़ी । उसी दरमियान पीछे से आ रहा सीमेंट लदे ट्रक का अगला चक्का सीमा को कुचलते हुए निकल गया।ट्रक चालक, ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने सीमा के लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech