गाजीपुर- सोमवार को परिवहन आयुक्त पी० गुरु प्रसाद की उपस्थिति में देसी, अंग्रेजी और बीयर की दुकानों का ई- लाटरी निकाला गया। इस ई-लाटरी की व्यवस्था में देसी शराब की दुकानों के लिए कुल 1607 आवेदन पत्र आए थे जिनमें 188 दुकानों का चयन किया गया ।मॉडल साप के लिए 57 आवेदन पत्र पड़े थे, जिनमें से 3 का चयन किया गया । बिदेशी मदिरा की दुकानों के लिए 2147 आवेदन पत्रों में से 82 का चयन किया गया ।वियर साप के लिए 1138 आवेदन पत्रों मे से 72 का चयन किया गया।। नये आवेदकों का आरोप है मात्र 30 मिनट मे कुल 345 दुकानों की लाटरी निकलने का चमत्कार योगी सरकार के अलावा और किसी सरकारी मे नही है। सोनू कुशवाहा नामक आवेदक ने बताया कि कब और कैसे लाटरी निकली कुछ पता ही नही चला और जिलाधिकारी नाम पढते गये और लाटरी निकती गयी।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech