दुर्घटना मे बृद्ध की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल

गाजीपुर-मरदह थाना क्षेत्र के कैथली गांव के समीप निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर बीती रात तेज गति से आ रही जीप असंतुलित होकर पलट गई। जीप में सवार एक वृद्ध की मौत हो गई और चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार डंगरहा गांव निवासी शंकर आयु60 वर्ष , अपनी पत्नी के साथ जीप से अपने दामाद को मऊ छोडने गये थे। दामाद को मऊ छोड़ कर वापस अपने घर आ रहे थे। जैसे ही वह मरदह के पास निर्माणाधीन नेशनल हाईवे के कैथवली गांव के पास पहुंचे ही थे कि जीप असंतुलित होकर पलट गई। जीप के पलटने से एक वृद्ध की मौत हो गई । दुर्घटना मे चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार चल रहा है। मृत शंकर के शव को मरदह पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतू जिला मुख्यालय भिजवा दिया है।

Leave a Reply