20 से 30अप्रैल के मध्य होगी सेना भर्ती रैली

पुर्वांचल के सात जिलों के युवकों की सेना भर्ती रैली की तिथि घोषित कर दी गई है। सेना भर्ती मुख्यालय वाराणसी के निदेशक कर्नल मनीष धवन ने बताया कि बीस अप्रैल से तीस अप्रैल के बीच नगर के गोराबाजार स्थित पीजी कालेज के खेल ग्राउंड में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। पहले दिन भदोही जिले को मौका मिलेगा। इस भर्ती रैली में पंजीकृत 53 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।

बीते जनवरी माह में ही सेना भर्ती मुख्यालय वाराणसी के निदेशक कर्नल मनीष धवन ने सेना भर्ती रैली आयोजित करने के लिए डीएम से सहमति बनी थी। इसके बाद यह तय हुआ कि बीस अप्रैल से सेना भर्ती रैली पीजी कालेज के खेल ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। जिसमें गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, चंदौली और के युवकों को शामिल किया जाएगा। बीते फरवरी माह से आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही थी। जिसमें आधार कार्ड, निर्वाचन, फोटो सहित अन्य अभिलेख मांगे गए थे। अब 53 हजार 679 युवकों ने आनलाइन पंजीकरण बीते चार अप्रैल तक कराया है। जिसमें गाजीपुर 17948, भदोही 3756, चंदौली 6363, सोनभद्र 1942, मिर्जापुर 5577, जौनपुर 10213 और वाराणसी के 7880 शामिल हैं। इन्हीं युवकों को सेना भर्ती रैली की दौड़ में शामिल होने का मौका मिलेगा। सेना भर्ती मुख्यालय वाराणसी के निदेशक कर्नल मनीष धवन ने बताया कि 53 हजार से अधिक युवकों ने अपना आनलाइन पंजीकरण कराया है।

Leave a Reply