20-20 हजार के दो और 15 हजार का एक इनामिया पुलिस के गिरफ्त में

गाजीपुर – क्राइम ब्रांच प्रभारी रविभूषण मौर्य, बहरियाबाद इंस्पेक्टर विपिन सिंह, बरेसर एसओं रामविराज सिंह ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में भ्रमण कर रहें थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली की एक मोटर साइकिल से तीन बदमाश किसी घटना को अंजाम देने जा रहे है। प्यारेपुर चट्टी से पांच सौ मीटर दूर पुलिया के पास पुलिस ने घेराबंदी कर दिया। बाइक सवारों को आते देख पुलिस टीम ने टार्च की रोश्नी दिखाकर बाइक सवार को रोकना चाहा , लेकिन तीनो बदमाश बाइक को छोड़कर खेत की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर तीनो बदमाशो को धरदबोचा । पूछताछ में यह पता चला कि तीनो बदमाश कई घटनाओं को पुर्व में अंजाम दे चुके है तथा इनपर पहले से ही इनाम घोषित है। गुरूवार को पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि पकडे गये बदमाश बरेसर थाना क्षेत्र के न्यायीपुर गांव निवासी ओमप्रकाश यादव पुत्र शिवधनी यादव पर बरेसर पुलिस ने 20 हजार, रसूलपुर गांव निवासी अजित यादव पुत्र सूर्यदर्शन यादव पर 15 हजार व बहरियाबाद थाना क्षेत्र के देईपुर बघावं गांव निवासी चंद्रजय उर्फ बिहारी राम पुत्र राममूरत पर बहरियाबाद पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित किया था। ओमप्रकाश के उपर बड़ेसर, करीमुद्दीनपुर, बहरियाबाद थाने में नौ मुकदमे, चंद्रजय पर खानपुर, सैदपुर, बहरियाबाद, मरदह थाने में सात मुकदमे तथा अजित पर बरेसर बहरियाबाद में सात मुकदमे दर्ज है।

Leave a Reply