शादियाबाद मे लोगों ने क्यो कराया बन्द
गाजीपुर- शादियाबाद थानाक्षेत्र में शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे अर्जुन यादव के हत्यारे की गिरफ्तारी अब तक ना होने के विरोध में सिधार खुर्द क्षेत्र के लोगों द्वारा शादियाबाद चौराहे से लेकर प्रधान मोड़ तक की सारी दुकानों को क्षेत्रिय लोगों द्वारा बंद कराया दिया गया! दुकान बन्द करा रहे लोगों से जब पूछा गया कि आप लोग किस वजह से सारी दुकानों को बंद करा रहे हैं तब उन लोगों ने बताया कि शुक्रवार को अर्जुन यादव के हत्यारे संजय यादव की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है! उसी के विरोध में हम सारी दुकानों को बंद करा रहे है। आपको बताते चलें कि करीब -करीब मार्केट की सारी दुकानें लगभग एक घंटे बंद रही । कुछ देर बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर क्षेत्रिय लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया और भरोसा दिया कि संजय यादव को गिरफ्तार जल्द से जल्द किया जाएगा