प्रेमी और प्रेमिका हुऐ एक दुशरे के

गाजीपुर- जखनियां क्षेत्र के सिद्धपीठ हथियाराम मठ में सोमवार को ग्रामप्रधान द्वारा गांव के ही प्रेमी जोड़ों की दहेज रहित शादी संपन्न कराई गई। बता दें कि बुढानपुर गांव के अभिषेक का पड़ोस में ही अपने बहन के घर रह रही गुरैनी गांव निवासी पूनम से आंखें चार हो गईं। वे दोनों छिप-छिपकर मिलना शुरू कर दिए। कुछ ही दिनों में यह बात दोनों के घरवालों के साथ ही ग्रामीणों को भी पता हो गई। सोमवार को गांव में पंचायत हुई। पंचायत में दोनों पक्ष के लोग शादी के लिए राजी हो गए। इस पर दोनों का परिवार सिद्धपीठ हथियाराम मठ में दोनों की शादी करा दी

Leave a Reply