गाजीपुर – कासिमाबाद थानक्षेत्र के राजापुर कटयाँ ग्राम निवासी गोली से घायल सुभाष यादव की मौत मंगलवार को उपचार के दौरान हो गई थी। परिवार के लोग पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव लेकर गांव पहुंचे और गांव के हत्यारोपी ग्राम प्रधान, उनके पुत्र व दो अन्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रास्ता जाम कर दिए। उनका आरोप था कि थानाध्यक्ष आरोपित ग्राम प्रधान को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्राम प्रधान घर पर हैं और उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। हालांकि मामला जब तूल पकड़ने लगा तो आरोपित ग्राम प्रधान को पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब हो कि सोमवार की भोर में मकान के बाहरी कमरे में सो रहे अधेड़ सुभाष यादव को बदमाशों ने आवाज देकर खिड़की के पास बुलाया और गोली मार दी। गोली पेट में लगते ही वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। आनन-फानन उन्हें मऊ स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया था। मंगलवार को उपचार के दौरान सुभाष की मौत हो गई। इस मामले में सुभाष यादव की पत्नी रीता देवी ने ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव, उनके पुत्र प्रकाश यादव सहित चार लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष संतोष सिह ने बताया कि ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech