गाजीपुर – सुहवल थाने पर तैनात मुकेश भारती के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए उन्हे गंभीर रूप से घायल करने का मामला प्रकाश में आया है । इस मामले में सुहवल पुलिस ने दो हमलावरों कृष्ण कुमार सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह निवासी मेदिनीपुर तथा नंदलाल सिंह पुत्र सत्य नारायण सिंह निवासी मेदनीपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । बताया जा रहा है कि सुहवल थाना क्षेत्र के मेदनीपुर चौराहे पर बृहस्पतिवार की देर रात्रि को स्थानीय थाने पर तैनात कांस्टेबल मुकेश भारती राजमार्ग पर लगे हुए जाम को छुड़ाने में लगे हुए थे । इसी दौरान अचानक गौतम ढाबे के मैनेजर अपने अन्य कर्मचारियों के साथ अचानक मुकेश पर लाठी-डंडे व लात- घूसों से जमकर पिटाई कर दी । घायल सिपाही ने इसकी जानकारी सुहवल थाना को व अन्य उच्चाधिकारियों को दिया । घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार पान्डेय घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से फरार होने लगे लेकिन पुलिस ने दो आरोपियों को दौड़ा कर दबोच लिया । जबकि मुख्य आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह- जगह छापेमारी कर रही है । पकड़े गए दोनों हमलावर सगे भाईयों को मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के उपरांत जेल भेज दिया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech