पारिश्रमिक भुगतान को लेकर आंगनबाडी कार्यकरतियों का प्रदर्शन

381

गाजीपुर – मिशन इंद्रधनुष के तहत कराए गए टीकाकरण का पारिश्रमिक भुगतान न होने से आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन खफा है। इसके विरोध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गोराबाजार स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी कर आक्रोश जताया गया। आरोप लगाया कि कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पारिश्रमिक का भुगतान सुपरवाइजर के खाता में किया गया है। इसके चलते यह धनराशि अब तक उनको नहीं मिली है। बाद में डिप्टी सीएमओ डीपी सिन्हा को पत्रक सौंपा गया। चेताया कि जल्द ही पारिश्रमिक भुगतान नहीं हुआ तो 28 जुलाई को सीएमओ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

जिलासंरक्षक सूरज प्रताप सिंह ने कहा कि सैदपुर, सादात, देवकली, मनिहारी, कासिमाबाद, भावरकोल,रेवतीपुर, भदौरां, सदर ब्लॉक, रेवतीपुर आदि परियोजनाओं के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पारिश्रमिक का आज तक भूगतान नहीं हुआ है। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने वालों में रेखा पासवान, संज्जू यादव,सुनीता पान्डेय, सीमा, अनीता,सगुन, नाजनीन, अनीता सिह, शमां आदि सैकड़ों कार्यकरतियां थी।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries