गाजीपुर – जखनियां तहसील के भुड़कुड़ा कोतवाली अंतर्गत जौहरपुर नसल्लाह गांव में शनिवार की रात करीब 11:00 बजे राजू चौहान पुत्र जोखन चौहान उम्र 30 वर्ष को युवकों ने गोली मार दी। गोली राजू की कनपटी पर लगते ही लहूलुहान होकर गिरकर तड़पने लगा। गोली की आवाज सुनकर जब तक गांव व घर के लोग इकट्ठा होते तब तक युवक असलाह लहराते भाग निकले। गोली लगने के बाद घर वालों ने तत्काल डायल 100 को सूचना दिया। राजू को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया गए , जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया, परिवार वाले तत्काल ट्रामा सेंटर वाराणसी लेकर चले गए। जहां रविवार कि सुबह करीब 11:00 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। रात में ही सूचना मिलते ही भुड़कुड़ा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया और घर वालों के द्वारा बताएं लोगों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, लेकिन कोई नहीं मिला। घटना की तहरीर राजू का भतीजा संदीप चौहान पुत्र शंभू चौहान ने लिखित तौर पर दिया। तहरीर में चौरा गांव के तीन युवकों के नाम सामिल है। तहरीर देते हुए संदीप ने बताया की रात में तीनों युवक दारू लेकर घर पहुंचे और पानी मांगने लगे। जिस पर राजू ने कहा कि मैं अपने घर पर न दारू पीने दूंगा और ना ही पानी दूंगा । आप लोग अपने घर जाकर दारु पीजिए। यह बात सुनकर पहले से नशे में तीनों युवक अचानक असलाह निकालकर राजू को लक्ष्य कर गोली चला दी , गोली सीधे राजू के सिर के कनपटी पर जा लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। गांव वालों के अनुसार यह तीनों युवक काफी मनबढ किस्म के है। आए दिन दारू पीकर विवाद करते हैं। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा आलोक प्रसाद व इंस्पेक्टर सादात सुरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचकर जांच किया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए । नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। साथ ही नामजद युवकों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मौत की सूचना मिलते ही परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया ।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed & Maintained By Qtriangle Infotech